भर दिया भण्डार काशी वाले ने लिरिक्स Bhar Diya Bhandar kashi Wale Ne Lyrics, Shiv Bhajan by Pandit pradeep ji mishra sehore wale
भर दिया भण्डार,काशी वाले ने,
कर दिया मालामाल,
काशी वाले ने।
जैसी जो भावना लाया,
वैसा ही वो फल पाया
नहीं खाली उसे लौठाया,
वो मन ही मन हरषाया
कर दिया मालामाल,
काशी वाले ने,
भर दिया भण्डार,
काशी वाले ने,
कर दिया मालामाल,
काशी वाले ने।
जो लगन लगाया सच्ची है,
तो उसकी नाव ना अटकी,
नैया को पार लगाया,
नहीं देर करी वो पल की,
मिटा दिया जंजाल,
काशी वाले ने
भर दिया भण्डार,
काशी वाले ने,
कर दिया मालामाल,
काशी वाले ने।
जिसने श्रृंगार सजाया,
बाबा का दर्शन पाया
जिसने मांगा है बेटा,
वो चाँद सा टुकड़ा पाया,
कर दिया मालामाल,
काशी वाले ने,
भर दिया भण्डार,
काशी वाले ने,
कर दिया मालामाल,
काशी वाले ने।
चरणों की किया जो सेवा,
वो पाया मिश्री मेवा,
वो मन ही मन हर्षाया,
नैनों में रूप समाया,
कर दिया सब को निहाल,
काशी वाले ने
भर दिया भण्डार,
काशी वाले ने,
कर दिया मालामाल,
काशी वाले ने।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.
यह भी देखें You May Also Like
- कैलाश का वासी बम भोले भजन लिरिक्स Kailash Ka Wasi Bum Bhole Lyrics
- तेरे दर जब से ओ भोले आना जाना हो गया लिरिक्स Tere Dar Jab Se Bhole Lyrics
- बम बम भोलेनाथ तेरी माया अपरम्पार भजन लिरिक्स Bam Bam Bholenath Bhajan Lyrics
- भोले शंकर मैं तुम्हारा लगता नही कोई लिरिक्स Bhole Shankar Main Tumhara Lyrics
- हो गयी मैं तेरी दीवानी भोले जी लिरिक्स Ho Gayi Main Teri Diwani Lyrics
Largest Collection of Shiv Bhajan Lyrics in Hindi शिव जी के भजन लिरिक्स हिंदी में
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |