Bhar Diya Bhandar kashi Wale Ne Pandit pradeep ji mishra sehore wale
भर दिया भण्डार,
काशी वाले ने, कर दिया मालामाल, काशी वाले ने।
जैसी जो भावना लाया, वैसा ही वो फल पाया नहीं खाली उसे लौठाया, वो मन ही मन हरषाया कर दिया मालामाल, काशी वाले ने, भर दिया भण्डार,
काशी वाले ने, कर दिया मालामाल, काशी वाले ने।
जो लगन लगाया सच्ची है, तो उसकी नाव ना अटकी, नैया को पार लगाया, नहीं देर करी वो पल की, मिटा दिया जंजाल, काशी वाले ने भर दिया भण्डार, काशी वाले ने, कर दिया मालामाल,
Pandit Pradeep Mishra Bhajan Lyrics Hindi,Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
काशी वाले ने।
जिसने श्रृंगार सजाया, बाबा का दर्शन पाया जिसने मांगा है बेटा, वो चाँद सा टुकड़ा पाया, कर दिया मालामाल, काशी वाले ने, भर दिया भण्डार, काशी वाले ने, कर दिया मालामाल, काशी वाले ने।
चरणों की किया जो सेवा, वो पाया मिश्री मेवा, वो मन ही मन हर्षाया, नैनों में रूप समाया, कर दिया सब को निहाल, काशी वाले ने भर दिया भण्डार, काशी वाले ने, कर दिया मालामाल, काशी वाले ने।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।