मेरी बगिया की तुलसी ना तोड़ माली भजन
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी,
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी।
बगिया घूमने को,
राम जी आये,
राम जी आये संग,
सीता जी को लाये,
सीता को देख झुक,
गई डाली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी,
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी।
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी,
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी।
Tulsi Mata Bhajan Lyrics Hindi Tulsi Mata Ke Bhajan Lyrics