मेरी बगिया की तुलसी ना तोड़ माली

मेरी बगिया की तुलसी ना तोड़ माली भजन

 
मेरी बगिया की तुलसी ना तोड़ माली लिरिक्स Meri Bagiya Ki Tulasi Lyrics

मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी,
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी।

बगिया घूमने को,
राम जी आये,
राम जी आये संग,
सीता जी को लाये,
सीता को देख झुक,
गई डाली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी,
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी।

मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी,
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी।


Next Post Previous Post