मेरी बगिया की तुलसी ना तोड़ माली भजन

मेरी बगिया की तुलसी ना तोड़ माली भजन

 
मेरी बगिया की तुलसी ना तोड़ माली लिरिक्स Meri Bagiya Ki Tulasi Lyrics

मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी,
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी।

बगिया घूमने को,
राम जी आये,
राम जी आये संग,
सीता जी को लाये,
सीता को देख झुक,
गई डाली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी,
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी।

मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी,
मेरी बगिया की तुलसी,
ना तोड़ माली,
पत्ते पत्ते में बैठे हैं,
बांके बिहारी।


kartik Tulsi Mata ji ka sunder or pyara bhajan

मेरी बगिया की तुलसी ना तोड़ माली
 पत्ते पत्ते में बैठे हैं बांके बिहारी
बगिया घूमने को राम जी आए
 राम जी आए संग सीता जी को लाए 
सीता को देख झुक गई डाली 
पत्ते-पत्ते में बैठे हैं बांके बिहारी
मेरी बगिया की तुलसी ना

Next Post Previous Post