सांवरिया से लग गई प्रीत मैं तो हार के दिल गई

सांवरिया से लग गई प्रीत मैं तो हार के दिल गई

सांवरिया से लग गई प्रीत,
मैं तो हार के दिल गई, उसको जीत।
सांवरिया से लग गई प्रीत।।

बांके की बांकी छवि मन को रिझाए,
जादू है ऐसा, सुध-बुध भुलाए,
और न कोई भावे मोहे, वो ही है मन मीत।
सांवरिया से लग गई प्रीत।।

लगन जब से उनसे लागी,
नींदों में भी रहूं मैं जागी-जागी,
पता नहीं कब दिवस बीते, त्रिना ये जाए बीत।
सांवरिया से लग गई प्रीत।।

घर अधर बंसी बजावे,
श्याम सलोना चित्त चुरावे,
प्रीत की बांधी डोरी, उनसे होई निभावे री।
सांवरिया से लग गई प्रीत।।


Sawariya Su Lag Gayi Preet - Poonam Raj | Krishna Bhajan | Sanskar Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song : Sawariya Su Lag Gayi Preet
Singer : Poonam Raj 
Label - Sanskar Bhajan

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post