मेरी झोली भर दीजिये, श्याम बाबा, मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा, मैं आया हूं दरबार तुम्हारे, मुझको गले लगाना, सारी दुनिया ने ठुकराया, बाबा अपना बनाना, मुझे शरण में लीजिये, श्याम बाबा, मेरी झोली भर दीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।
तू ही मेरा इष्ट देव है, तेरी महिमा गाऊं, छोड़ तेरे चरणों को बाबा, और कहा जाऊं, सिर पे हाथ धर दीजिये, श्याम बाबा, मेरी झोली भर दीजिये, श्याम बाबा।