मेरी क्या है खता मेरे बाला जी बता

मेरी क्या है खता मेरे बाला जी बता

मेरी क्या है खता,
मेरे बाला जी बता,
आप के होते हुए,
दिया दुखों ने सता।

मैं हूँ बाबा दास तुम्हारा,
शरण आप की आया,
सेवक को विश्वाश तुम्हारा,
क्यों मुझे ठुकराया,
फिर क्यों इतने कष्ट में,
पाता दिए तू बता,
मेरी क्या है खता,
मेरे बाला जी बता,
आप के होते हुए,
दिया दुखों ने सता।

संकट मोचन नाम आपका,
रटती दुनियां सारी,
मेरे भी दुखड़े काटो,
हे बजरंगी बलकारी,
तुम भक्तो के कष्ट,
मिटाते सभी ने पता,
मेरी क्या है खता,
मेरे बाला जी बता,
आप के होते हुए,
दिया दुखों ने सता।

दास तेरा हरीराम बैसला,
शरण आपकी आये,
चेला संग मनोज कारना,
भजन आपके गाये,
हरदम रहता मगन,
आपकी लिख के कथा ,
मेरी क्या है खता,
मेरे बाला जी बता,
आप के होते हुए,
दिया दुखों ने सता।

मेरी क्या है खता,
मेरे बाला जी बता,
आप के होते हुए,
दिया दुखों ने सता।


भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post