मेरी मैया भोली भाली करती जग की रखवाली

मेरी मैया भोली भाली करती जग की रखवाली

मेरी मैया भोली भाली,
करती जग की रखवाली, 
रहती है पर्वत पे,
दुख दूर करे सब के,
मेरी मैया भोली भाली,
करती जग की रखवाली, 
रहती है पर्वत पे,
दुख दूर करे सब के।
तेरी जोत से ओ मेरी माँ,
मेरे घर में उजाला है,
तेरा नाम ही लेने से,
हम सबका गुज़ारा है।
तू है इतनी प्यारी,
दिल में बस जाती है,
जब आँखें खोलूं मैं,
तू दरस दिखाती है,
जब आँखें खोलूं मैं,
तू दरस दिखाती है।
मेरी झोली में मैया,
तूने खुशियां डाली है,
एक तू ही मेरी माँ,
ये दुनिया बेगानी है।
अब देव दिनेश ने भी,
तुझको ही मनाया है,
तेरी महिमा लिख लिख के,
तेरा भजन बनाया है।
मेरी मैया भोली भाली,
करती जग की रखवाली, 
रहती है पर्वत पे,
दुख दूर करे सब के,
मेरी मैया भोली भाली,
करती जग की रखवाली, 
रहती है पर्वत पे,
दुख दूर करे सब के।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Next Post Previous Post