सेठ बड़े तुम सांवरा मैं निर्धन कंगाल भजन
सेठ बड़े तुम सांवरा मैं निर्धन कंगाल भजन
सेठ बड़े तुम सांवरा,
मैं निर्धन कंगाल,
यारी हमारी तुम्हारी,
बनके रहेगी मिसाल,
हो बनके रहेगी मिसाल।
काम तेरा गिरते को उठाना,
हम जैसों की लाज बचाना,
बनके सुदामा आया हूं मैं,
भेंट आंसुओं की लाया हूं मैं,
पोंछोगे गर न ये आंसू,
दुनिया करेगी सवाल,
हो दुनिया करेगी सवाल,
सेठ बड़े तुम सांवरे,
मैं निर्धन कंगाल,
बनके रहेगी मिसाल,
हो बनके रहेगी मिसाल।
तुम्हें न सुनाऊं तो किसको सुनाऊं,
घायल दिल क्या चीर दिखाऊं,
दर पे तुम्हारे कब से खड़ा हूं,
कभी तो सुनोगे, जिद पे अड़ा हूं,
पत्थर दिल भी न बनो तुम,
मना के रहूंगा हर हाल,
हो मना के रहूंगा हर हाल,
सेठ बड़े तुम सांवरे,
मैं निर्धन कंगाल,
बनके रहेगी मिसाल,
हो बनके रहेगी मिसाल।
सदियों पुराना ये सिलसिला है,
दर पे तुम्हारे सबको मिला है,
रीत निभा दो आज वही फिर,
फिर न जाना वादे से तुम फिर,
हारे के तुम हो सहारे,
कहते हैं सभी बार बार,
हो कहते हैं सभी बार बार,
सेठ बड़े तुम सांवरे,
मैं निर्धन कंगाल,
बनके रहेगी मिसाल,
हो बनके रहेगी मिसाल।
सेठ बड़े तुम सांवरा,
मैं निर्धन कंगाल,
यारी हमारी तुम्हारी,
बनके रहेगी मिसाल,
हो बनके रहेगी मिसाल।
मैं निर्धन कंगाल,
यारी हमारी तुम्हारी,
बनके रहेगी मिसाल,
हो बनके रहेगी मिसाल।
काम तेरा गिरते को उठाना,
हम जैसों की लाज बचाना,
बनके सुदामा आया हूं मैं,
भेंट आंसुओं की लाया हूं मैं,
पोंछोगे गर न ये आंसू,
दुनिया करेगी सवाल,
हो दुनिया करेगी सवाल,
सेठ बड़े तुम सांवरे,
मैं निर्धन कंगाल,
बनके रहेगी मिसाल,
हो बनके रहेगी मिसाल।
तुम्हें न सुनाऊं तो किसको सुनाऊं,
घायल दिल क्या चीर दिखाऊं,
दर पे तुम्हारे कब से खड़ा हूं,
कभी तो सुनोगे, जिद पे अड़ा हूं,
पत्थर दिल भी न बनो तुम,
मना के रहूंगा हर हाल,
हो मना के रहूंगा हर हाल,
सेठ बड़े तुम सांवरे,
मैं निर्धन कंगाल,
बनके रहेगी मिसाल,
हो बनके रहेगी मिसाल।
सदियों पुराना ये सिलसिला है,
दर पे तुम्हारे सबको मिला है,
रीत निभा दो आज वही फिर,
फिर न जाना वादे से तुम फिर,
हारे के तुम हो सहारे,
कहते हैं सभी बार बार,
हो कहते हैं सभी बार बार,
सेठ बड़े तुम सांवरे,
मैं निर्धन कंगाल,
बनके रहेगी मिसाल,
हो बनके रहेगी मिसाल।
सेठ बड़े तुम सांवरा,
मैं निर्धन कंगाल,
यारी हमारी तुम्हारी,
बनके रहेगी मिसाल,
हो बनके रहेगी मिसाल।
Seth bade tum sanwara || Mukesh Bagda ji || Kirtan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
निर्धन भक्त अपने सेठ सांवरे स्वामी के प्रति गहरी श्रद्धा और यारी का भाव रखता है। वह गिरते हुए को उठाने वाले, लाज बचाने वाले स्वामी पर पूर्ण आश्रित रहता है। आंसुओं की भेंट लेकर दर पर खड़ा होकर वह प्रार्थना करता है कि स्वामी उसकी पुकार सुनें और सदियों की रीत निभाएं। यह यारी मिसाल बनकर सबको प्रेरित करती है, जहां हारे हुए को सहारा मिलता है और हर हाल में स्वामी का वास्तविक रूप प्रकट होता है।
श्रीकृष्ण सांवरे रूप में सेठ बड़े हैं, जो भक्तों के दुख हर लेते हैं और सुदामा जैसे निर्धनों को भी अपार धन-सम्पदा प्रदान करते हैं। द्वारका के राजा होते हुए भी वे भक्तों के द्वार पर सदा सुलभ रहते हैं, पत्थर जैसे हृदय को भी करुणा से पिघला देते हैं। उनकी लीला अनादि है, हर युग में दर पर आने वाले को आशीर्वाद देते हैं, वादों से कभी विमुख नहीं होते। हे गोविंद, तुम्हारी महिमा अमिट है, जो भक्तों की यारी को जगत में मिसाल बनाते हो।
श्रीकृष्ण सांवरे रूप में सेठ बड़े हैं, जो भक्तों के दुख हर लेते हैं और सुदामा जैसे निर्धनों को भी अपार धन-सम्पदा प्रदान करते हैं। द्वारका के राजा होते हुए भी वे भक्तों के द्वार पर सदा सुलभ रहते हैं, पत्थर जैसे हृदय को भी करुणा से पिघला देते हैं। उनकी लीला अनादि है, हर युग में दर पर आने वाले को आशीर्वाद देते हैं, वादों से कभी विमुख नहीं होते। हे गोविंद, तुम्हारी महिमा अमिट है, जो भक्तों की यारी को जगत में मिसाल बनाते हो।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
