जैसा रखना चाहो बाबा, वैसा ही तुम राख लो, तुमसे ही मैं तुम बिन क्या मैं, इस मैं को मुझसे निकाल दो।
मोह माया मैं भटका हुआ, मैं भटकता हुआ ही क्यूं चला जाता हूं, चाहूं जो इस दलदल से निकलना, मैं फिर क्यूं धस्ता जाता हूं, अज्ञानी मैं बाबा अपने ज्ञान से, मुझको ढांप लो, तुमसे ही मैं तुम बिन क्या मैं, इस मैं को मुझसे निकाल दो, मैं को मुझसे निकाल दो, जैसा रखना चाहो बाबा,
वैसा ही तुम राख लो।
दया दृष्टि जो तेरी हो, हम पापी बाबा तर जाएं, देदो अपनी भक्ति तो, मैला मन भक्ति से निखर जाए, अपने नाम की जड़ी बूंटी से, विकार मेरे जो निकाल दो, तुमसे ही मैं तुम बिन क्या मैं, इस मैं को मुझसे निकाल दो, मैं को मुझसे निकाल दो, जैसा रखना चाहो बाबा, वैसा ही तुम राख लो।
मैं मैं करता फिरता हूं मैं, इस मैं को आपकी छाया दो,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मैं से आप हो जाऊं मैं, इस मैं को आप का साया दो, मैं मैं ना रहूं मेरे बाबा, मैं को खुद में ढाल दो, तुमसे ही मैं तुम बिन क्या मैं, इस मैं को मुझसे निकाल दो, मैं को मुझसे निकाल दो, जैसा रखना चाहो बाबा, वैसा ही तुम राख लो।
सुख हो दुःख हो सुबह शाम तेरा, नाम मैं बाबा जपता रहूं, कैसा भी हो जीवन, तुझको याद मैं बाबा करता रहूं, पुष्प आपके लिखता रहूं, कविश को ये वरदान दो,
तुमसे ही मैं तुम बिन क्या मैं, इस मैं को मुझसे निकाल दो, मैं को मुझसे निकाल दो, जैसा रखना चाहो बाबा, वैसा ही तुम राख लो।
अहम का त्याग वास्तव में सबसे बड़ा त्याग है। जब हम "मैं" के भाव को छोड़कर स्वयं को ईश्वर के चरणों में समर्पित कर देते हैं, तब हमारा जीवन सच्चे अर्थों में सार्थक बनता है। यह त्याग हमें मोह-माया के बंधनों से मुक्त कर, भगवान के दिव्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस भजन में भगवान से यह विनती की गई है कि आप हमारे मन में बसे अहम को अर्थात मैं को निकाल दीजिए। जिससे हमारे भीतर शांति, संतोष और भक्ति का संचार हो जाये। अहम का त्याग और ईश्वर के प्रति समर्पण ही हमें इस संसार के दलदल से निकालकर सच्चे आनंद और मोक्ष की ओर ले जाता है।
Mai Ko Mujhse Nikaal Do | Heart Touching Khatu Shyam Bhajan | Keshav Kavish | मैं को मुझसे निकाल दो
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।