मोहे अपने रंग में रंगदे, मेरे सांवरे, मोहे अपने रंग में रंगदे, मेरे सांवरे, तूने रंगी चुनरिया राधा की, तूने रंनी चुनरिया गोपी की, तेरे रंग मे रंगा बरसाना है, मेरे दिल के भीतर कान्हा है, डगमग करती है, जीवन की नाव रे, मोहे अपने रंग में रंग दे, मेरे सांवरे, मोहे अपने रंग में रंग दे, मेरे सांवरे।
प्रीत लगी जब से तुझ से , कहीं और जिया अब लागे ना, सपनों में जब तू आ जाये , नैना फिर मेरे जागे ना, प्रीत लगी जब से तुझ से , कहीं और जिया अब लागे ना सपनों में जब तू आ जाये , नैना फिर मेरे जागे ना, बिरहन के तुम बिरह को समझो, मुरली कभी बजाओ ना, जैसे आये मीरा खातिर , मेरे खातिर आओ ना, मस्तक झुका दूं , नीचे हो तेरा पांव रे, मोहे अपने रंग में रंगदे, मेरे सांवरे, मोहे अपने रंग में रंगदे, मेरे सांवरे।
मेरे श्याम सलोने आजा, जीवन में कुछ बचा नहीं, सच तो ये है ,बस तू सच है, बाकी कुछ तो रहा नहीं, मेरे श्याम सलोने आजा, जीवन में कुछ बचा नहीं, सच तो ये है ,बस तू सच है, बाकी कुछ तो रहा नहीं, पालनहार जगत के मालिक, भक्तों को अपनाते हो, कोई तुम्हें पुकारे तो तुम, दौड़े दौड़े आते हो, मिल जाये मेरे सर पे, जो तेरा छांव रे, मोहे अपने रंग में रंगदे, मेरे सांवरे, मोहे अपने रंग में रंगदे, मेरे सांवरे।
लागी तुझ से लगी है ऐसी, प्रीत ये कान्हा छूटे ना, टूटे बंधन जग से लेकिन, रिश्ता तुझसे टूटे ना, लागी तुझ से लगी है ऐसी, प्रीत ये कान्हा छूटे ना, टूटे बंधन जग से लेकिन, रिश्ता तुझसे टूटे ना, राधा को अपनाने वाले, हम को कब अपनावोगे, अपने चरणों धाम में कान्हा, हम को कब बुलावोगे, सूना सुना खाली, मन का गांव रे, मोहे अपने रंग में रंगदे, मेरे सांवरे, मोहे अपने रंग में रंगदे, मेरे सांवरे।
मोहे अपने रंग में रंगदे, मेरे सांवरे, मोहे अपने रंग में रंगदे, मेरे सांवरे, तूने रंगी चुनरिया राधा की, तूने रंनी चुनरिया गोपी की, तेरे रंग मे रंगा बरसाना है, मेरे दिल के भीतर कान्हा है, डगमग करती है, जीवन की नाव रे, मोहे अपने रंग में रंग दे, मेरे सांवरे, मोहे अपने रंग में रंग दे, मेरे सांवरे।