बाजे सांसों में शहनाई मैया मेरे घर आई

बाजे सांसों में शहनाई मैया मेरे घर आई

बाजे सांसो में शहनाई,
मैया आज मेरे घर आई,
मेरी अखियां खुशी से आज रो पड़ी,
कर दी मैया ने पवित्र मेरी झोंपड़ी,
कर दी मैया ने पवित्र मेरी झोंपड़ी,
बाजे सांसो में शहनाई,
मैया आज मेरे घर आई।

देखो सच हुआ सपना गरीब का,
पासा पलट गया मेरे नसीब का,
मिले ममता की छांव,
धरती पे ना पड़े पांव,
आई खुशियां मनाने की है यह घड़ी,
कर दी मैया ने पवित्र मेरी झोपड़ी,
बाजे सांसो में शहनाई,
मैया आज मेरे घर आई।

देखो आई वो तो,
मेवा मिश्री खाने,
भोग हलवा पूरी का लगाने,
मैया घर में आन बिराजी,
भोग लगाये राजी राजी,
मेरी रूखी सुखी खाये,
बिना चोपड़ी खा के,
कर दी मैया ने पवित्र मेरी झोपड़ी,
बाजे सांसो में शहनाई,
मैया आज मेरे घर आई।

जैसे राम जी ने शबरी को तारा,
वैसे कृष्ण ने विदुर को उभारा,
वैसे अंबे आदि भवानी,
जय जय जगदंबे महारानी,
हमें तारने को आयी सिंधु पे चढ़ी,
कर दी मैया ने पवित्र मेरी झोपड़ी,
बाजे सांसो में शहनाई,
मैया आज मेरे घर आई।

उसे जाने नहीं दूंगी किसी और से,
उसे बांध लूंगी भावना की डोर से,
मैया भक्तों की रखवाली,
सबकी रक्षा करने वाली,
उसकी सेवा में रहूंगी सदा मैं खड़ी,
कर दी मैया ने पवित्र मेरी झोपड़ी,
बाजे सांसो में शहनाई,
मैया आज मेरे घर आई।

बाजे सांसो की शहनाई,
मैया मेरे घर आई ,
मेरी अखियां खुशी से आज रो पड़ी,
कर दी मैया ने पवित्र मेरी झोंपड़ी,
बाजे सांसो में शहनाई,
मैया आज मेरे घर आई।



Baje Sanso Me Shahnai Lyrics Devotional Krishna Bhajan by Guru Mandali Bhajan Kirtan
 
Next Post Previous Post