निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम लिरिक्स Nikalega Teri Bhakti Ka Parinam Lyrics, Krishan Bhajan
राधे राधे बोल शाम आएंगेआएंगे शाम आएंगे
राधे राधे बोल शाम आएंगे
आएंगे शाम आएंगे
निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम
तेरे घर भी आएंगे घनश्याम
राधे राधे बोल श्याम आएंगे,
आएंगे श्याम आएंगे।
अरे वृन्दावन कहीं दूर है,
सब तेरी नज़र का कुसूर है
अरे बरसाना कहीं दूर है,
नंदगाव कहीं दूर है
सब तेरी नज़र का कसूर है
न देखे कोई धर्म कर्म कोई जात,
जाने बस भक्तों के दिल की बात,
न बस याद कर फ़रियाद कर,
न यू जीवन बर्बाद कर,
बीते दिन फिर लौट न आएंगे,
लाखों मे किसी एक को चुनते है,
अंदर की आवाज को सुनते है,
वो सब जान के पहचान ले,
एक बार वो अपना मान ले,
फिर आके गले लगाएंगे
निकलेगा मेरी भक्ति का परिणाम,
मेरे घर भी आएंगे घनश्याम,
सब जान के पहचान ले,
एक बार वो अपना मान ले,
फिर वो आकर गले लगाएंगे,
प्रेम के आंसू जिनके बहते हैं,
उनके तो हरि अंग संग रहते है,
मैं भी प्यासी हूँ हरि दासी हूँ,
राधा जू खासम खासी हूँ,
सुन कर हरि देर न लगाएंगे,
निकलेगा मेरी हरि भक्ति का परिणाम,
मेरे घर भी आएंगे घनश्याम,
मैं भी प्यासी हरिदासी हूँ,
राधा जू की खासम खासी हूँ,
सुनकर देर न लगाएंगे,
राधे राधे बोल शाम आएंगे
आएंगे शाम आएंगे
राधे राधे बोल शाम आएंगे
आएंगे शाम आएंगे
निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।