ॐ नमः शिवाय भजन

ॐ नमः शिवाय भजन

सुबह सुबह मंदिर में जा के
दिनचर्या आरंभ करे
प्रातः शिव मंदिर में जाके,
हर दिन का प्रारम्भ करें,
शिव शंकर का ध्यान लगा के।

आदि देव महादेव से प्रतिदिन,
विनय पूर्वक विनय करे,
पाप क्रोध मद लोभ मोह का
भोले नाथ जी विलय करे
शिव शंकर का ध्यान लगा के,
हर दिन का प्रारम्भ करें,
शिव शंकर का ध्यान लगा के।

उर्जा का महामंत्र है ॐ शिवाय नमः शिवाय,
सब से बड़ा ये महामंत्र है
भाग्य की रेखा उदय करें,
शिव शंकर का ध्यान लगा के,
हर दिन का प्रारम्भ करें,
शिव शंकर का ध्यान लगा के।

सूर्य देव की पहली किरण को,
शिव शिव बोल के संचित कर,
भज सुख देव तू शिव ओमकारा,
भज सुख देव तू शिव ओमकारा,
मंत्र शिवाये का अब्हे करे
शिव शंकर का ध्यान लगा के,
हर दिन का प्रारम्भ करें,
शिव शंकर का ध्यान लगा के।

सुबह सुबह मंदिर में जा के
दिनचर्या आरंभ करे
प्रातः शिव मंदिर में जाके,
हर दिन का प्रारम्भ करें,
शिव शंकर का ध्यान लगा के।


Om Namah Shivaya | Avinash Karn, Tara Devi

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post