पवनपुत्र बजरंगबली, है नाम तुम्हारा, केसरीनन्दन अंजनीपुत्र, राम का दुलारा, कपि श्रेष्ठ शंकर सुवन, भी नाम तुम्हारा, पवनपुत्र बजरंगबली, है नाम तुम्हारा।
हे कपिस्वर हे ईश्वर, तुम जगत के पालनहारा, महावीरा बलवीरा, संकट मोचन हो तारनहारा, चंचल चपल चतुराई से असुर दल को संहारा, पवनपुत्र बजरंगबली, है नाम तुम्हारा।
नाना रूप नाना कथा,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
कपि की कथा है अनन्ता, हरि की इच्छा हरि जाने, या जाने हैं हनुमन्ता, हम निर्गुण अज्ञानी है, बस हुनमत हैं सहारा, पवनपुत्र बजरंगबली, है नाम तुम्हारा।
पवनपुत्र बजरंगबली, है नाम तुम्हारा, केसरीनन्दन अंजनीपुत्र,
राम का दुलारा, कपि श्रेष्ठ शंकर सुवन, भी नाम तुम्हारा, पवनपुत्र बजरंगबली, है नाम तुम्हारा।
पवनपुत्र बजरंगबली, है नाम तुम्हारा, केसरीनन्दन अंजनीपुत्र, राम का दुलारा, कपि श्रेष्ठ शंकर सुवन, भी नाम तुम्हारा, पवनपुत्र बजरंगबली, है नाम तुम्हारा।
पवनपुत्र बजरंगबली है नाम तुम्हारा Pavan Putra Bajranbali Hai Naam Tumara Bhajan ~ With Lyrics
Hello and Welcome to our YouTube channel - "Bajrangbali Songs". Faith and devotion are part of our common humanity. We give a space where you can listen to the beautiful spiritual songs of lord Hanuman. Music & Lyrics : Ravindra khare