राम की मस्ती में तू बाबा, रहता हरदम हमेशा टुल्ल, ना कोई तुमसा है पावरफुल, ना कोई तुमसा है पावरफुल।
संकट के पल में, इसको विचारों, संकट को दूर कर दे, नाम जो इसको दिल से पुकारे, दिल में सरूर भर दे, भक्तो की तू बिगड़ी बनाने, बैठा है हर पल, ना कोई तुमसा है पावर फुल,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
ना कोई तुमसा है पावरफुल।
मूर्छा में जब लक्ष्मण जी पड़े थे, पर्वत लाया तुमने, बूटी संजीवनी लेकर के बाबा, उनको बचाया तुमने, तेरे आगे वो काम हो जाए, जिनका नहीं कोई हल,
ना कोई तुम सा है पावर फुल, ना कोई तुमसा है पावरफुल।
राम की मस्ती में तू बाबा, रहता हरदम हमेशा टुल्ल, ना कोई तुमसा है पावरफुल, ना कोई तुमसा है पावरफुल।
मंगलवार स्पेशल भजन | राम की मस्ती में हनुमान रहते | Keshav Sharma | Rathore Cassettes
Title Song :- Ram Ki Masti Me Hanuman Rahte Singer :- Keshav Sharma