अपना बना लो मेरी माँ भजन

अपना बना लो मेरी माँ भजन

 मैं बालक आया तेरे दरबार में,
खोने लगा तेरी जयकार में,
अपना बना लो मेरी माँ,
शेरोवालिए,
अपना बना लो मेरी माँ।

मैं बालक आया तेरे दरबार में,
तुझ सा ना कोई संसार में,
अपना बना लो मेरी माँ,
शेरोवालिए,
अपना बना लो मेरी माँ।।

जब-जब गिरा हूँ माँ,
तूने ही उठाया है,
भटका हूँ जब-जब,
तूने रास्ता दिखाया है,
चरणों में तेरे चारों धाम हैं,
जग में सबसे ऊँचा तेरा नाम है,
अपना बना लो मेरी माँ,
शेरोवालिए,
अपना बना लो मेरी माँ।।

दुनिया की सारी खुशियाँ,
तुझसे ही पाई हैं,
तेरे बिना ये मेरी,
ज़िंदगी पराई है,
तू ही मेरी भक्ति और पूजा है,
तेरे जैसा नहीं कोई दूजा है,
अपना बना लो मेरी माँ,
शेरोवालिए,
अपना बना लो मेरी माँ।।

मैं बालक आया तेरे दरबार में,
खोने लगा तेरी जयकार में,
अपना बना लो मेरी माँ,
शेरोवालिए,
अपना बना लो मेरी माँ।।

मैं बालक आया तेरे दरबार में,
तुझ सा ना कोई संसार में,
अपना बना लो मेरी माँ,
शेरोवालिए,
अपना बना लो मेरी माँ।।

Navratri Special Song - Apna Bana Lo Meri Maa | Mata Bhajan | Mata Rani Song | Navratri Song 2024
Next Post Previous Post