सज मत श्याम नजर लग जायेगी

सज मत श्याम नजर लग जायेगी

 
सज मत श्याम नजर लग जायेगी Saj Mat Shyam Najar Lyrics, Krishna Bhajan

सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी,
बरसाने की गुजरी,
तेरे पे मर जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी।

जब जब श्याम,
तेरी बंसी बाजे,
तेरी मुरलिया,
मोहे सोनी लगे,
बाजे तेरी मुरली तो,
राधा चली आयेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी।

जब जब श्याम,
मेरी गलियों में आया,
प्यारा सा रूप,
मनमोहन ने बनाया,
देखे तुझे गोपियां,
तेरे पर मर जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी।

प्रेम से कान्हा मुझको देखे,
मुझको ही देखे,
वह तो मुझको ही देखे,
बरसाने की गुजरी,
तेरे पे मर जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी।

मतवारो श्याम,
बड़ा प्यारा लागे,
लागे प्यारा लागे,
घणा प्यारा लागे,
मटके ऊपर मटकी,
मेरी नीचे गिर जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी।

सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी,
बरसाने की गुजरी,
तेरे पे मर जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी,
सज मत श्याम,
नजर लग जायेगी।

सज मत श्याम नजर लग जाएगी Sajj mat shyam nazar lag jayegi

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post