सालासर है धाम निराला भक्तों का रखवाला लिरिक्स

सालासर है धाम निराला भक्तों का रखवाला लिरिक्स

 
सालासर है धाम निराला भक्तों का रखवाला लिरिक्स Salasar Dham Nirala Lyrics

सालासर धाम निराला,
भक्तों का रखवाला,
भक्तों का रखवाला,
मेरा बजरंग बाला,
सालासर है धाम निराला,
भक्तों का रखवाला।

जो नित्य ही जोत जगाये,
वह मुंह मांगा फल पाये,
जो मंगल शनि मनाये,
वह भवसागर तर जाये,
भक्तों की सुध लेने वाला,
हो राम को भजने वाला,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
सालासर है धाम निराला,
भक्तों का रखवाला।

जो सच्चे मन से बुलाये,
वो दौड़ा दौड़ा आये,
पल भर में बिगड़ी बनाये,
भक्तों के मन को भाये,
लाल रंग है लाल है चोला,
सिंदूरी रंग वाला,
मेरा बजरंग बाला,
हो मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
सालासर है धाम निराला,
भक्तों का रखवाला।

बाबा की महिमा न्यारी,
इसे जाने दुनिया सारी,
उसी जगह पर ध्यान लगाये,
जाये चरणों पर बलिहारी,
बिछड़े मीत मिलाने वाला,
सीता मां का दुलारा,
मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
सालासर है धाम निराला,
भक्तों का रखवाला।

जहां राम कथा होती है,
वहां हनुमान रहते हैं,
जहां हनुमान रहते हैं,
भगवान वही रहते है,
लाल लंगोटे वाला,
मेरा बजरंग बाला,
हो मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
सालासर है धाम निराला,
भक्तों का रखवाला।

सालासर है धाम निराला भक्तों का रखवाला Salasar Dham Nirala salasir hai dham nirala bhakto ka rakhwala

You may also like
Next Post Previous Post