भक्ति री चुनरी रंगाई म्हारा बालाजी

भक्ति री चुनरी रंगाई म्हारा बालाजी

भक्ति री चुनरी रंगाई म्हारा बालाजी Bhakti Ree Chunari Rangai Bhajan Lyrics

भक्ति री चुनरी रंगाई,
म्हारा बालाजी,
मैं तो ओढ़ फिरूं दिन रात,
बजरंग बालाजी।

चुंदड़ी क अल्ल पल्ल,
नौ लख तारा,
कोई अदबिच सूरज चांद,
बजरंग बालाजी,
भक्ति री चुनरी रंगाई,
मारा बालाजी,
मैं तो ओढ़ फिरू दिन रात,
बजरंग बाला जी।

चुंदड़ी क अल्ल-पल्ल,
गंगा यमुना,
कोई अद-बिच समुद्र राज,
बजरंग बालाजी,
भक्ति री चुनरी रंगाई,
म्हारा बालाजी,
मैं तो ओढ़ फिरूं दिन रात,
बजरंग बाला जी।

चुंदड़ी के अल्ल पल्ल,
राम और लक्ष्मण,
कोई अद बिच सीता माई,
बजरंग बालाजी,
भक्ति री चुनरी रंगाई,
म्हारा बालाजी,
मैं तो ओढ़ फिरू दिन रात,
बजरंग बाला जी।

चुंदड़ी क अल्ल पल्ल,
भक्ति विराजे,
कोई अद बीच गुरु ज्ञान,
बजरंग बालाजी,
भक्ति री चुनरी रंगाई,
मारा बालाजी,
मैं तो ओढ़ फिरू दिन रात,
बजरंग बाला जी।

तुलसीदास भजयो भगवाना,
व तो चरणों में शीश निवाय,
बजरंग बाला जी,
भक्ति री चुनरी रंगाई,
मारा बालाजी,
मैं तो ओढ़ फिरू दिन रात,
बजरंग बाला जी,
बालाजी महाराज की जय हो।


भक्ति री चुनरी रंगाई म्हारा बालाजी | Balaji bhajan | bhajan | satsang | #bhajan #new #balaji ram


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. बाला जी छम छम नाच रहे Balaji Chham Chham Nach Rahe
Next Post Previous Post