जमाने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है, तेरे दरबार में बिगड़ी हुई, तकदीर बनती है, तारीफ़ तेरी, निकली है दिल से, झोली भर दे, सालासर वाले, सालासर के बाला मेरे, आया है दर पे तेरे सवाली, लब पे दुआए, आँखों में आंसू, दिल में उमीदें, पर झोली खाली, सालासर के बाला मेरे, आया है दर पे तेरे सवाली।
तू बाला जग से न्यारा,
मिटा दे कष्ट सारा, तू बाला जग से न्यारा, मिटा दे कष्ट सारा, हमे संकट ने घेरा, प्रभु दे दो सहरा , सुने फ़रियाद सबकी, तुझे है याद सबकी, पराया कोई छोटा, नहीं मायूस लौटा, सभी कष्टों को तूने, मार पल में भगाया, तेरी शक्ति को जानती,
है सारी दुनिया, करदे मुरदे तू सबकी पूरी, मेरी भी सुन ले पर झोली खाली, सालासर के बाला मेरे, आया है दर पे तेरे सवाली।
बड़ी है शक्ति तुझमे, बड़ी है भक्ति मुझमे, तुझे सब मानते हैं, तेरा घर जानते हैं, चले आते है दौड़े, जो खुश किस्मत हैं थोड़े,
ये हर राही की मंज़िल, ये हर कश्ती का साहिल, जिसने सबने निकाला, उसे तूने संभाला, तू बिछडो को मिलाये, बुझे दीपक जलाये, तेरे कर्म से खुशिया हैं पाई, तूने मेरे किस्मत सँवारी, सालासर के बाला मेरे, आया है दर पे तेरे सवाली।
सालासर के बाला मेरे, आया है दर पे तेरे सवाली, लब पे दुआएँ आँखों में आंसू, दिल में उमीदें, पर झोली खाली, सालासर के बाला मेरे, आया है दर पे तेरे सवाली।