सांवरे कलयुग में मत लेना अवतार
सांवरे कलयुग में मत लेना अवतार
सांवरे कलयुग में,मत लेना अवतार,
पीतांबर वाले की,
हंसी करे संसार,
सांवरे कलयुग में,
मत लेना अवतार,
पीतांबर वाले की,
हंसी करे संसार।
गीता में जो बचने कहे थे,
फिर द्वारा आओगे,
एक बात का डर है कान्हा,
कैसे बचने निभाओगे,
दुर्योधन तो बहुत हो गये,
हो गये कंस हजार,
सांवरे कलयुग में,
मत लेना अवतार,
पीतांबर वाले की,
हंसी करे संसार।
माखन मिश्री खाया करते,
रीत पुरानी बीत गई,
दूध दही का मूल रहा ना,
चीज चल गई नई नई,
इडली डोसा और समोसा,
चाउमीन लच्छेदार,
सांवरे कलयुग में,
मत लेना अवतार,
पीतांबर वाले की,
हंसी करे संसार।
वृंदावन में कोठी पड़ गई,
जहां तन्ने गऊ चराई थी,
पैड कदम के रहे नहीं,
जहां तन्ने बंसी बजाई थी,
तेरी मुरली ने कौन सुनेगा,
डीजे की झंकार,
सांवरे कलयुग में,
मत लेना अवतार।
दाऊ जैसे भाई कोना,
अर्जुन जैसे वीर नहीं,
घर के अंदर कन्या मरती,
कोई सुनता पीर नहीं,
नो दिन तक तो पूजा करते,
फिर करें दुराचार,
सांवरे कलयुग में,
मत लेना अवतार।
जमुना जी में गंदगी बह रही,
कैसे रास रचागे,
कॉलेज पढ़ने राधा चली,
मिलने भी ना पाओगे,
वह बोलेगी इंग्लिश में,
तेरा संस्कृत में ज्ञान,
सांवरे कलयुग में,
मत लेना अवतार,
पितांबर वाले की,
हंसी करे संसार।
सांवरे कलयुग में,
मत लेना अवतार,
पीतांबर वाले की,
हंसी करे संसार,
सांवरे कलयुग में,
मत लेना अवतार,
पीतांबर वाले की,
हंसी करे संसार।
सांवरे कलयुग में मत लेना अवतार