साँवरे प्यारे दर पे तुम्हारे तेरे दीवाने आ गए

साँवरे प्यारे दर पे तुम्हारे तेरे दीवाने आ गए

 
साँवरे प्यारे दर पे तुम्हारे तेरे दीवाने आ गए Sanware Pyare Dar Pe Lyrics

साँवरे प्यारे दर पे तुम्हारे
तेरे दीवाने आ गए
प्रीत पुरानी दिल की कहानी
तुमको सुनाने आ गए

जब से किया है दर्शन तुम्हारा,
तब से दीवाना मन ये तुम्हारा
तब से ही दिल बेक़ाबू बड़ा
जब से सुने है तेरे तराने,
तब से ही दिल दिल की ना माने
तब से ही सर पे जादू चढ़ा
दिल के स्वामी ओ दिल के मालिक,
फिर दिल मिलने आ गए

अब तेरे दर पे भीड़ है भारी,
अब तो ये दुनिया उमड़े है सारी
अब हमारी क्या दरकार है
भूल गया तू दिन वो पुराने,
रहते थे तेरे दर पे वीराने
क्या यही वो दरबार है
गौर से प्यारे देख ले तेरे,
सेवक पुराने आ गए

अब भी वही है रंगत हमारी,
अब भी चढ़ी है तेरी खुमारी
अब भी हमारी हालत वही है
अब भी वही है आलम पुराना,
अब भी वही ज़िद्द तुमको है पाना,
अब भी हमारी चाहत वही है
सोनू फिर से तुमको ही तुमसे,
देखो चुराने आ गए


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Tere Diwane aa gaye साँवरे प्यारे दर पे तुम्हारे तेरे दीवाने आ गये । Rajni Rajasthani shyam bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post