सांवरिया थाने कुण तो सजायो

सांवरिया थाने कुण तो सजायो

सांवरिया थाने कुण,
तो सजायो है,
थारी सांवलिया सूरत,
पे जाऊं मैं वारी,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम।

थाका हाथ में बंसी,
मोर मुकुट सोहे,
गल वैजयंती माला,
छवि न्यारी गिरधारी,
सांवरिया थाने कुण,
तो सजायो है,
थारी सांवलिया सूरत,
पे जाऊं मैं वारी,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम।

थारे पग में पायल,
कमर कंदोरो है,
थारी दाढ़ी को हीरो,
मन मोह रियो भारी,
सांवरिया थाने कुण,
तो सजायो है,
थारी सांवलिया सूरत,
पे जाऊं मैं वारी,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम।

कानों में कुंडल,
जगमग चमके है,
आंख्या में काजल,
प्यारो है बनवारी,
सांवरिया थाने कुण,
तो सजायो है,
थारी सांवलिया सूरत,
पे जाऊं मैं वारी,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम।

केसर को टीको,
लागरियो नीको,
ओ पीतांबर धारी,
मैं आया शरण थारी,
गुण गांवा था का,
लाड़ लडावा जी,
देवो आशीष माने,
संग ले राधा प्यारी,
सांवरिया थाने कुण,
तो सजायो है,
थारी सांवलिया सूरत,
पे जाऊं मैं वारी,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम श्याम मेरे श्याम।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post