शमशानों के वासी हो भूतो का है साथ, तेरा गंगा किनारे डेरा ओ बाबा भूत नाथ, शमशानों के वासी हो भूतो का है साथ।
देवों में महादेव हो बाबा सारी दुनिया गाती है, श्रद्धा से चरणों में तेरे आकर शीश झुकाती है, जो पाँव पकड़ ले तेरे तू पकड़े उनके हाथ,
शमशानों के वासी हो भूतों का है साथ।
शृष्टि के ओ सिरजन हारे तेरे रंग निराले हैं, देवों की रक्षा के ख़ातिर पीता विष के प्याले हैं, हम भोले भगतो का तू रक्षक हैं भोले नाथ, शमशानों के वासी हो भूतों का है साथ।
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
सोमवार को तेरा दर्शन बहुत बड़ा शुभ कारी है, तेरी दया से हम भगतो की कट ती विपदा सारी है, इस हरश का भोले बाबा तू देना हरदम साथ, शमशानों के वासी हो भूतों का है साथ।
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.