श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है, खाटू वाला मेरा बाबा हारे का सहारा है श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है............।
जब जब भी मैं रोया हूँ सीने से लगाया है, मेरे सिर पे सदा तुमने हाथों को फिराया है,
तुमसा ना कोई साथी इस जग में हमारा है, खाटू वाला मेरा बाबा हारे का सहारा है, श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है............।
सुख दुख में सदा तुमने आ करके सम्भाला है. आये जो मुसीबत तो तुमने ही टाला है. दिल की हर धड़कन पर अधिकार तुम्हारा है, खाटू वाला मेरा बाबा हारे का सहारा है, श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है............।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तुम से ही श्याम प्रभु पहचान ये मेरी है, इस दिल पे हुकूमत भी चलती बस मेरी है, दीनों के हर इक पल को तुमसे ही सहारा है, खाटू वाला मेरा बाबा हारे का सहारा है श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है............।
श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है, खाटू वाला मेरा बाबा हारे का सहारा है श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है............।
श्री श्याम के चरणों में - Shree Shyam Ke Charano Me Khatu Shyam Bhajan
Album - Shyam Ke Charno Me Song - Shyam Ke Charno Me Singer - Sajal Sharma Music - Baljeet Singh Chahal Lyrics - Sajal Sharma Label - Vianet Media Sub Label - Saawariya