शुभ राज तिलक है आज मुबारक हो प्रभु को

शुभ राज तिलक है आज मुबारक हो प्रभु को

 
शुभ राज तिलक है आज मुबारक हो प्रभु को Shubh Raj Tilak Hai Aaj Lyrics

शुभ राज तिलक है आज,
मुबारक हो प्रभु को,
खुशियों का सजा है साज,
मुबारक हो सबको,
मुबारक हो सबको,
मुबारक हो प्रभु को।

अर्श लोक से फर्श पे आये,
धरती ने लख लख,
शगन मनाये,
हो रहे सबके दिल शाद,
मुबारक हो सबको,
शुभ राज तिलक है आज,
मुबारक हो प्रभु को।

आओ प्रभुजी को,
तिलक लगायें,
चरण कमल में शीश झुकाये,
पाये प्रभु जी से आशीर्वाद,
मुबारक हो सबको,
शुभ राज तिलक है आज,
मुबारक हो प्रभु को।

कोमल तन पर कष्ट उठाते,
सबको है सुख रूप बनाते,
सारी श्रष्टि को किया है निहाल,
मुबारक हो सबको,
शुभ राज तिलक है आज,
मुबारक हो प्रभु को।

दासन दासो के हो अधारे,
दे रहे प्रभु की मुबारक वादे,
मेरे दिल के है सम्राट,
मुबारक हो सबको,
शुभ राज तिलक है आज,
मुबारक हो प्रभु को।
शुभ राज तिलक है आज,
मुबारक हो प्रभु को,
खुशियों का सजा है साज,
मुबारक हो सबको,
मुबारक हो सबको,
मुबारक हो प्रभु को।

Raj Tilak Special Bhajan | शुभ राज तिलक है आज मुबारक हो प्रभु को


Next Post Previous Post