प्यारया संभल के नेहों ला पिच्छों पछतावेंगा

प्यारया संभल के नेहों ला पिच्छों पछतावेंगा

 
प्यारया संभल के नेहों ला पिच्छों पछतावेंगा Pyariya Sambhal ke Neh La Lyrics

कलाम साईं बुल्लेशाह जी
प्यारया संभल के नेहों ला, पिच्छों पछतावेंगा । टेक ।
जांदा जाह न आवीं फेर, ओथे बेपरवाहियां ढेर ।
ओथे डहल खलोंदे शेर, तूं वी फंधया जावेंगा ।
प्यारया संभल के नेहों ला...
खूह विच यूसफ़ पायो ने, फड़ विच बाज़ार विकायो ने ।
इक अट्टी मुल्ल पवायो ने, तूं कौडी मुल्ल पवावेंगा ।
प्यारया संभल के नेहों ला...
नेहों ला वेख जुलैखा लए, ओथे आशिक़ तड़फण पए ।
मजनू करदा है है है, तूं ओथों की लिआवेंगा ।
प्यारया संभल के नेहों ला...
ओथे इकना दे पोसत लुहाइदे, इक आरयां नाल चिराइदे ।
इक सूली पकड़ चढ़ाइदे, ओथे तूं वी सीस कटावेंगा ।
प्यारया संभल के नेहों ला...
घर कलालां दा तेरे पासे, ओथे आवण मस्त प्यासे ।
भर भर पीवण प्याले कासे, तूं वी जीअ ललचावेंगा ।
प्यारया संभल के नेहों ला...
दिलबर हुण गयों कित लौ, भलके की जाणा की हो ।
मस्तां दे न नाल खलो, तूं वी मस्त सदावेंगा ।
प्यारया संभल के नेहों ला...
बुल्लया गैर शरा न हो, सुख दी नींदर भर के सौं मुझे ।
मूंहों न अनलहक्क बगो, चढ़ सूली ढोले गावेंगा ।
प्यारया संभल के नेहीं ला...


Pyaareya Sambhal Ke Nehon Laa || Kalaam Saaeen BullehShah Ji || Niranjan Saar ||


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post