माएँ छल्ला जोगी वाला पा लिया भजन

माएँ छल्ला जोगी वाला पा लिया भजन

छल्ला जोगी वाला
माएँ माएँ माएँ, छल्ला जोगी वाला, पा लिया ॥
छल्ले ऊपर, नाम पौणाहारी का, लिखा लिया ॥
माएँ माएँ माएँ… ॥ छल्ला जोगी वाला, पा लिया ॥

ये छल्ला मेरे, जोगी की निशानी,
जिसे पहन के मैं, हो गई दीवानी ॥
इसे मैंने, जोगी के रंग में, रंगा लिया ॥
माएँ माएँ माएँ… ॥ छल्ला जोगी वाला…

ये छल्ला शाह तलाइयों से आया,
जिसने मेरा, सारा कष्ट मिटाया ॥
जोगी के चरणों में, सिर मैंने झुका लिया ॥
माएँ माएँ माएँ… ॥ छल्ला जोगी वाला…

इस छल्ले से मैं, वारी जाऊँ,
इसे अब मैं, हाथों से न उतारूँ ॥
सच्ची बात कहूँ तुझे, बब्बी मेहतां वालियों ॥
माएँ माएँ माएँ… ॥ छल्ला जोगी वाला…



Baba Balak Nath Bhajans | Chhalla Jogi Wala | New Punjabi Bhakti Songs | Latest Punjabi Songs 2022

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song - Chhala Jogi Wala
Singer - Babu Jalandhri
Music - Babbi Mehtan
Lyrics & Composer - Rulda Singh
Lable - Balle Balle Tunes
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post