श्याम के प्रेमी नाम के प्रेमी, करते सब तकरार हैं, बच्चो की इस नादानी से, दुखी श्याम सरकार है, श्याम के प्रेमी नाम के प्रेमी, करते सब तकरार हैं।
जिस घर में बस शाम सवेरे, होती खींचा तानी है, आपस में सब तन कर रहते, नहीं किसी की मानी है, उस घर का मुखियां भी सोचे,
कैसा ये परिवार है, बच्चों की इस नादानी से, दुखी श्याम सरकार है, श्याम के प्रेमी नाम के प्रेमी, करते सब तकरार हैं।
टांग खींचते आपस में, खुद ही खुद के दुश्मन है, भूल गये सब इक बात को, छोटा सा ये जीवन है, मन में जलन है धोखे बाजी, करते दिल पर वार है, बच्चों की इस नादानी से, दुखी श्याम सरकार है, श्याम के प्रेमी नाम के प्रेमी,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
करते सब तकरार हैं।
श्यामधणी भी सोच रहा है, अब मैं किस से प्यार करूँ, मेरा सब कुछ मेरे प्रेमी मैं किस से इजहार करूँ, सच्चा प्रेमी इस दुनिया में ढूंढ रहा दातार है, बच्चों की इस नादानी से, दुखी श्याम सरकार है, श्याम के प्रेमी नाम के प्रेमी, करते सब तकरार हैं।
रोते रोते आये थे सब तुम को गले लगाया है,
ये भी प्रेम का भूखा अब तो गला इस का भर आया है, प्रेमी करो सब आपस में, तुम सोनी करे पुकार है, बच्चों की इस नादानी से, दुखी श्याम सरकार है, श्याम के प्रेमी नाम के प्रेमी, करते सब तकरार हैं।
श्याम के प्रेमी नाम के प्रेमी, करते सब तकरार हैं, बच्चो की इस नादानी से, दुखी श्याम सरकार है, श्याम के प्रेमी नाम के प्रेमी, करते सब तकरार हैं।
श्याम के प्रेमी नाम के प्रेमी Shyam Ke Premi Lyrics, Krishna bhajan श्याम के प्रेमी | Shyam Ke Premi |