श्याम ने पकड़ लई बहियाँ लिरिक्स Shyam Ne Pakad Layi Bahiya Punjabi Krishna Bhajan
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं,
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं।
शाम के काले काले बाल,
शाम के काले काले बाल,
बालों में पड़ रही घूंघरिया,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं,
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं।
शाम के मोटे मोटे नैन,
नैनों में पड़ रही काजलिया,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं,
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं।
श्याम के छोटे छोटे कान,
कानों में पढ़ रही कुंडलिया,
हाय मैं कैसे दूध बिलोऊ,
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं।
श्याम के छोटे छोटे हाथ,
हाथों में पड़ रही कांगनीया,
हाय मैं कैसे दूध बिलोऊं,
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं।
शाम के छोटे छोटे पैर,
पैरों में पड़ रही पायलिया,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं,
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं।
श्याम के पतले पतले होठ,
होठों पर सज रही बांसुरिया,
हाय मैं कैसे दूध बिलोऊं,
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं।
श्याम के गोरे गोरे गाल,
गालों पर लग रही लालरिया,
हाय मैं कैसे दूध बिलोऊं,
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं।
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं,
श्याम ने पकड़ लई वहीयां,
हाय मैं कैसे दूध बीलोऊं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं