श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला

श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला कृष्णा भजन

 

श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला,
मेरे परिवार को है गुजारा मिला,
काले बादल दुखों के है घिरते नहीं,
मेरी नैया को उसका किनारा मिला,
श्याम तेरी किरपा का सहारा मिला।

तेरे रहते कोई बाल बांका करे,
तेरे प्रेमी को डर ये रहता नहीं,
मुश्किलें आने से पहले टल जाती है,
एक कतरा भी आंसू का बहता नहीं,
इस ज़माने को मैं कहती हूँ गर्व से,
रहनुमा मुझको प्राणों से प्यारा मिला,
श्याम तेरी किरपा का सहारा मिला।

तुम मिले तो कमी क्या मुझे सांवरे,
एक मुर्दे को है ज़िन्दगी मिल गई,
ये तो किस्मत मेरी तू मेरा हो गया,
श्याम तेरी मुझे बंदगी मिल गई,
तेरे दीदार से दिल तो गुलज़ार है,
हर घड़ी सर पे साया तुम्हारा मिला,
श्याम तेरी किरपा का सहारा मिला।

प्रेम का तार टूटे नहीं सांवरे,
हाथ हाथों से छूटे नहीं सांवरे,
करना इतनी दया दासी पर सांवरे,
प्रीत गागर ये फूटे नहीं सांवरे,
तेरा रहमो करम तेरे चोखानी को,
हर कदम पे ख़ुशी का नजारा मिला,
श्याम तेरी किरपा का सहारा मिला।

श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला,
मेरे परिवार को है गुजारा मिला,
काले बादल दुखों के है घिरते नहीं,
मेरी नैया को उसका किनारा मिला,
श्याम तेरी किरपा का सहारा मिला।
 
 

रहनुमा | Rehnuma | श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला | Shyam Bhajan | Rajani Srivasav | Full HD Video Krishna Bhajan
 
भक्त अपनी संपूर्ण सुख-शांति का श्रेय बाबा की अनवरत कृपा को देता है। भक्त कहता है कि श्याम की कृपा का सहारा मिलने से केवल उसे ही नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को जीवनयापन और संरक्षण मिला है, जिससे दुखों के 'काले बादल' उसके जीवन को घेर नहीं पाते हैं और जीवन रूपी नैया को सुरक्षित 'किनारा' मिल गया है। इस विश्वास के कारण, श्याम प्रेमी को अब किसी भी विपत्ति का भय नहीं रहता, क्योंकि वह मानता है कि बाबा के रहते कोई भी उसका बाल बांका नहीं कर सकता; सभी मुश्किलें आने से पहले ही टल जाती हैं और उसकी आँखों से 'एक कतरा भी आंसू का बहता नहीं'। 
 
Song: Rehnuma
Singer: Rajani Srivastav "Gorakhpur" 
Music: K.K. Rajput
Lyricist: Pramod Chokhani-7007741142
Recording: K.K. Studio "Gorakhpur: 
Video: K.K Rajput
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan) 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post