श्याम तुम्हारे जन्म दिवस पर, बोलो क्या उपहार दें, हीरों का हार दें या अपना प्यार दें, हीरों का हार दें या अपना प्यार दें।
बाबा तेरे जन्मदिवस पर, तुमको खूब सजाया है, कसर कोई ना छोड़ी हमने, बनड़ा तुम्हे बनाया है,
आओ सबसे पहले बाबा, तोरी नज़र उतार दें, हीरों का हार दें या अपना प्यार दें, हीरों का हार दें या अपना प्यार दें।
तेरी कृपा से ही हम सब, सारे त्यौहार मनाते है, तेरे लाड़ लड़ाने के तो, मौके कम ही आते है, इतना अच्छा मौका बाबा, कैसे आज बिसार दें, हीरों का हार दें या अपना प्यार दें,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हीरों का हार दें या अपना प्यार दें।
तेरे दीवानों को ज़रूरत, तेरे एक इशारे की, बोल के देखो तोड़ के ला दे, ‘सोनू’ चांद सितारे भी, तन मन अपना वार चुके है, जीवन अपना वार दें, हीरों का हार दें या अपना प्यार दें, हीरों का हार दें या अपना प्यार दें।
श्याम तुम्हारे जन्म दिवस पर,
बोलो क्या उपहार दे, हीरों का हार दें या अपना प्यार दे, हीरों का हार दें या अपना प्यार दे।
श्याम तुम्हारे जन्म दिवस पर, बोलो क्या उपहार दें, हीरों का हार दें या अपना प्यार दें, हीरों का हार दें या अपना प्यार दें।