सुन लो मेरे बजरंग प्यारे भजन लिरिक्स Sun Lo Bajrang Pyare Lyrics

सुन लो मेरे बजरंग प्यारे भजन लिरिक्स Sun Lo Bajrang Pyare Lyrics, Hanuman bhajan

 
सुन लो मेरे बजरंग प्यारे भजन लिरिक्स Sun Lo Bajrang Pyare Lyrics, Hanuman bhajan

सुन लो मेरे बजरंग प्यारे
सिया राम के तुम हो दुलारे,
आया हूँ शरण में तेरी,
कर दो बेड़ा पार,
बाबा बजरंगी तेरी जय जय कार।

कलयुग में तो सारी दुनिया बाला जी को ध्यावे,
जो कोई आवे तेरे दर मन वांछित फल पावे,
राजा हो जा रंक सभी को देता है तू प्यार,
बाबा बजरंगी तेरी जय जय कार।

पवन पुत्र हनुमान तेरी है जग में महिमा भारी,
राम दूत अतुलित बलधामा तुम शिव के अवतारी,
तीन लोक में होती बाबा तेरी जय जय कार,
बाबा बजरंगी तेरी जय जय कार।

छोड़ के सारी दुनिया मैं तो तेरे शरण आया,
तू उसका उद्धार है जिसे दुनिया ने ठुकराया,
मैं चाकर तेरे चरणों का तू मेरी सरकार,
बाबा बजरंगी तेरी जय जय कार।

छाए है घनघोर अँधेरे राह नज़र नहीं आएं,
तुम बिन मेरे दाता मुझको कौन गले से लगाये,
सचे भगतो की तू बाबा सुनता है पुकार,
बाबा बजरंगी तेरी जय जय कार।


Sunlo Re Mere Bajrang Pyare - Sushil Damani | Hanuman Bhajan | Sanskar Bhajan
 
Song : Sunlo Re Mere Bajrang Pyare
Singer : Sushil Damani
Music : Pradeep Gupta
Lyrics : Ashok Vyas
Label : Sanskar Bhajan
Next Post Previous Post