तने राधा रही बुलाय आजा मेरे सांवरे
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे,
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे।
यमुना पर गवाले रो रहे,
असुवन से मुखड़ा धो रहे,
यहां आज रचा जा तू रास,
आजा मेरे सांवरे,
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे।
गोकुल में यशोदा रो रही,
तेरी याद में कान्हा खो रही,
देहली पर खड़ी दिन रात,
आजा मेरे सांवरे,
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे।
तेरी गईया बछड़े रो रहे,
तेरी बिरहा में बेसुध हो रहे,
नंद बाबा जी है उदास,
आजा मेरे सांवरे,
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे।
तेरे बालरूप को सांवरे,
देखन को नैना बावरे,
सुन भक्तों की आवाज,
आजा मेरे सांवरे,
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे।
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे,
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे।
यमुना पर गवाले रो रहे,
असुवन से मुखड़ा धो रहे,
यहां आज रचा जा तू रास,
आजा मेरे सांवरे,
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे।
गोकुल में यशोदा रो रही,
तेरी याद में कान्हा खो रही,
देहली पर खड़ी दिन रात,
आजा मेरे सांवरे,
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे।
तेरी गईया बछड़े रो रहे,
तेरी बिरहा में बेसुध हो रहे,
नंद बाबा जी है उदास,
आजा मेरे सांवरे,
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे।
तेरे बालरूप को सांवरे,
देखन को नैना बावरे,
सुन भक्तों की आवाज,
आजा मेरे सांवरे,
तेरी सात सुरों की बांसुरी,
तने राधा रही बुलाये,
आजा मेरे सांवरे।
krishan_janamastmi कृष्ण जी का बहुत ही सुंदर भजन एक बार जरूर सुने with lyrics
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
