तेरी मोहब्बत ने हमको निहाल कर दिया

तेरी मोहब्बत ने हमको निहाल कर दिया

 
तेरी मोहब्बत ने हमको निहाल कर दिया Teri Mohabbat Ne Nihal Lyrics

तेरी मोहब्बत ने हमको,
निहाल कर दिया,
तेरी इनायत ने हमें,
मालोमाल कर दिया।

भगतों के दुख हरने को,
धरा धाम पर आए हो,
सच मार्ग दिखलाते हो,
सच्ची खुशी लुटाते हो,
दुख हर के प्रभु ने कितना,
हमें सुख और चैन दिया,
तेरी मोहब्बत ने हमको,
निहाल कर दिया,
तेरी इनायत ने हमें,
मालोमाल कर दिया।

जब से ये दरबार मिला,
जीने का आधार मिला,
पावन वचनों के द्वारा,
जीवन सुख से भर डाला,
मोह माया से बचा के हमको,
जीना सीखा दिया,
तेरी मोहब्बत ने हमको,
निहाल कर दिया,
तेरी इनायत ने हमें,
मालोमाल कर दिया।

जब जब दुख ने घेरा मुझे,
मिला सहारा तेरा मुझे,
डगमग कदम हुए जो मेरे,
अंधकार था राहों में,
मेरी बाहँ पकड़ के,
मुझको रास्ता दिखा दिया,
तेरी मोहब्बत ने हमको,
निहाल कर दिया,
तेरी इनायत ने हमें,
मालोमाल कर दिया।

लख लख शुक्राना तेरा,
लख वारी जाऊं बलिहारी मैं,
चरण जो अपनी लगाया है,
हमको अपना बनाया है,
अवगुण है, कोई गुण नहीं,
फिर भी अपना लिया,
तेरी मोहब्बत ने हमको,
निहाल कर दिया,
तेरी इनायत ने हमें,
मालोमाल कर दिया।


SSDN Bhajan ।। तेरी मोहब्बत ने हमको निहाल कर दिया ।। Bhajan with lyrics

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post