तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे कृष्णा भजन

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे लिरिक्स

 
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे लिरिक्स Tera Kisane Kiya Shringar Lyrics, Krishna Bhajan

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे।

मस्तक पर मलियागिरी चन्दन,
केसर तिलक लगाया,
मोर मुकुट कानो में कुण्डल,
इत्र खूब बरसाया,
महकता रहे यह दरबार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे।

बागो से कलियाँ चुन चुन कर,
सुन्दर हार बनाया,
रहे सलामत हाथ सदा वो,
जिसने तुझे सजाया,
सजाता रहे वो हर बार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे।

बोल सांवरे बोल तुम्हे मैं,
कौन सा भजन सुनाऊं,
ऐसा कोई राग बतादे,
तू नाचे मैं गाऊं,
नचाता रहूँ मैं हर बार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे।

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे।

Title: Tera Kisne Kiya Singar Sanware
Vocal: Sohini Mishra
Recomposed: Sohini Mishra
Lyrics: Sanju Sharma

  • सालासर वाला रै ओ अंजनी रा लाला रै Salasar Wala Re
  • बजरंगी तेरा सोटा कमाल Bajrangi Tera Sota Kamal
  • सोने के सिंहासन पर बैठे मेरे राम जी Sone Ke Singhasan Par Baithe
  • वानर बांको रे लंका नगरी में मच गयो हाको रे Vanar Banko Re Lanka Nagari
  • Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

    इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

    Next Post Previous Post