बजरंगी तेरा सोटा कमाल लिरिक्स
बजरंगी तेरा सोटा कमाल,
मचाई जग में बाबा धमाल,
राम गुण गाएंगे कष्ट मिट जायेंगे।
राम नाम की महिमा भारी,
भजते सदा शंकर त्रिपुरारी,
अलख जगायेंगे कष्ट मिट जायेंगे।
बजरंगी राम राम गाए,
दुष्टों को पल में भगाएं,
विपदा भगायेंगे कष्ट मिट जायेंगे।
अहंकार मोह माया छोड़ दे,
राम चरणों से नाता जोड़ ले,
श्री राम मिलायेंगे,
कष्ट मिट जायेंगे।
बजरंगी तेरा सोटा कमाल,
मचाई जग में बाबा धमाल,
राम गुण गायेंगें कष्ट मिट जायेंगे।
बजरंगी तेरा सोटा कमाल ।। bajrangi tera sota kamal kinshuk ladla maruti studio #balaji
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं