तेरे द्वारे आया मैं बाबा मेरी लाज रखना भजन

तेरे द्वारे आया मैं बाबा मेरी लाज रखना

 
तेरे द्वारे आया मैं बाबा मेरी लाज रखना लिरिक्स Tere Dware Aaya Main Baba Lyrics

मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।

तू है दाता और मैं हूं भिखारी,
कैसे निभेगी ये अपनी यारी,
बन के भिखारी आया मैं बाबा,
बनके भिखारी आया मैं बाबा,
झोली भरना,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखन,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।

अपने दर पे देना ठिकाना,
बुरे कर्म से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।

हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊं,
आंख के आंसू भेंट चढ़ाऊं,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
स्वीकार करना,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।

तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post