तेरे द्वारे आया मैं बाबा मेरी लाज रखना Tere Dware Aaya Main Baba Krishna Bhajan
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
तू है दाता और मैं हूं भिखारी,
कैसे निभेगी ये अपनी यारी,
बन के भिखारी आया मैं बाबा,
बनके भिखारी आया मैं बाबा,
झोली भरना,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखन,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
अपने दर पे देना ठिकाना,
बुरे कर्म से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊं,
आंख के आंसू भेंट चढ़ाऊं,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
स्वीकार करना,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
Video Name :- Meri Laaj Rakhna
Singer Name :- Sanjay Mital
Copyright :- Bankey Bihari Music (BBM Series)