तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ,
ये बता दो बता दो,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नहीं कमी तो नहीं,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ।।

भूल हो कोई उसको भुला दीजिये,
अपने चरणों में मुझको जगह दीजिये,
तेरी ज्योति को हमने जलाया है माँ,
सर को झुकाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नहीं कमी तो नहीं,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ।।

तुमने लाखों की बिगड़ी बनाई है माँ,
मेरी बारी क्यों देर लगाई है माँ,
मन के मंदिर में तुमको बिठाया है माँ,
सर को झुकाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नहीं कमी तो नहीं,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ।।

जैसे औरों के संकट मिटाए हैं माँ,
आस मेरी भी पूरी कर दो ओ माँ,
तेरे भजनों को 'मनीष' ने गाया है माँ,
'भावेश' ने सजाया है माँ,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नहीं कमी तो नहीं,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ।।

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ,
ये बता दो बता दो,
ये बता दो पूजा में कोई,
कमी तो नहीं कमी तो नहीं,
तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ।।


Tera Darbar Sajaya Hai Maa || तेरा दरबार सजाया है माँ || Manish Tiwari || Navratri Bhakti Song 2018
Next Post Previous Post