जबसे हुई है तेरी मेहरबानी लिरिक्स Teri Meharbani Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan/ Jab Se Hui Hai Teri Meharbani
जबसे हुई है तेरी मेहरबानी, तुमने बदल दी ये दुनिया बदली ज़िंदगानी, जबसे हुई है तेरी मेहरबानी।
तेरी कृपा के साये में रहकर रहती ना मुझको कोई फिकर है, खाटू वाले तुमने हमेशा रखी है मुझपे अपनी नज़र है, हो गए दुख अब बीती कहानी, तुमने बदल दी ये दुनिया बदली ज़िंदगानी, जबसे हुई है तेरी मेहरबानी।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
ना जाने किस बात पे खुश हो तुमने मुझको है अपनाया, अपनी दया के फूल से तुमने जीवन बगिया को महकाया, शुकर करूँ तेरा शीश के दानी, तुमने बदल दी ये दुनिया बदली ज़िंदगानी,
जबसे हुई है तेरी मेहरबानी।
प्यार मिला दरबार मिला तेरा अपनी किस्मत पे इतराऊँ, इतनी खुशियां पाई है तुमसे हर पल मैं तो मौज़ मनाऊँ, आये ना कुंदन आँख में पानी, तुमने बदल दी ये दुनिया बदली ज़िंदगानी, जबसे हुई है तेरी मेहरबानी।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।