जय श्री महाकाल, जय श्री महाकाल, तुम देवों के देव हो भोले, और कालो के काल, करदो कर दो बेड़ा पार, मेरे उज्जैन के महाकाल............।
मेरे उज्जैन के महाकाल, मेरे उज्जैन के महाकाल, कर दो कर दो बेड़ा पार,
मेरे उज्जैन के महाकाल............।
भस्म रमाये बैठे जोगी, दर पे आये मुनि आयर योगी, जय महाकाल ही गूंजे नारे, सुबह श्याम महाकाल पुकारे, तुम महादेवा भोले भाले, तुम महादेवा सब की, विपदा देते ताल, कर दो कर दो बेड़ा पार,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
मेरे उज्जैन के महाकाल............।
तुमरी लीला जग में न्यारी पूजे तुम्हे सारे नर नारी भस्म आरती की लगती कतारे मुक्ति दे प्रभु आप निवारे तुम हो भोले अंतर्यामी नैया रखे संभाल कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे उज्जैन के महाकाल............।
हम है प्रभु मुरख थलगामी शरण तिहारी आये स्वामी थोड़ी भीख मिले भिक्षा में ये भगत भजे है स्वामी करू सदा गुणगान तुम्हारा दर्शन दो हर साल कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे उज्जैन के महाकाल............।
kardo Kardo Beda Paar Mere Ujjain Ke Mahakal || Mahakal Bhajan || Nitin Bagwan Hit Mahakal Bhajan