खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है
खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है,
फागण मेला आया है,
मेरा मन हर्षाया है,
संग परिवार को लेके आऊं,
तेरी प्यारी ध्वजा उठाऊं,
तेरी ध्वजा को सांवरिया,
अपने हाथो से सजाऊं,
रींगस से पैदल आऊं,
फागण मेला आया है …….......।
पूरे बारह महीनों बाद ये,
फागण का मेला आए,
कृपा हो तेरी जिस पे,
वो ही तेरा दर्शन पाए,
हम भी बैठे आस लगाये
फागण मेला आया है …….......।
खाटू की होली की नहीं,
कोई भी मिसाल,
भक्तो के संग में बाबा,
तू करता खूब धमाल,
टोनी को कर दे निहाल,
फागण मेला आया है …….......।
खर्चा भेज दे सांवरिया,
फागण मेला आया है,
फागण मेला आया है,
मेरा मन हर्षाया है.......।
Kharcha Bhej De Sanwriya Fagun Mela Aaya| Sukhjeet Singh Toni
Bhajan : खर्चा भेज दे सांवरिया फागण मेला आया है
Singer & Lyricist Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Music: Binny Narang (9991980610)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं