मेरी ये अंतिम इच्छा पूरी अब हो जाने दो भजन

मेरी ये अंतिम इच्छा पूरी अब हो जाने दो भजन


ना बंगला माँगूँ,
ना कार फरारी,
घाटे का सौदा
है ये दुनियादारी।
ना रोको मुझको
बाबा के दर जाने दो,
मुझे महाकाल के चरणों में
लिपट जाने दो।
मेरी ये अंतिम इच्छा
पूरी अब हो जाने दो,
मुझे उज्जैन में मर जाने दो।

जब बाबा बम-बम नाथ मुझे
ले जाएँ अपने साथ,
बनकर के राख मसान की
पहुंचूँ महाकाल के पास।
मेरा जन्म-मरण सब आज
संवर जाने दो,
मेरी ये अंतिम इच्छा
पूरी अब हो जाने दो,
मुझे उज्जैन में मर जाने दो।

मेरी अर्जी सुनो महाकाल,
बाबा, मैं हूँ तेरा लाल।
बाबा भूतनाथ अविनाशी,
कैलाशी तुम महाकाल।
झूठी माया में लिपटी काया
संवर जाने दो,
मेरी ये अंतिम इच्छा
पूरी अब हो जाने दो,
मुझे उज्जैन में मर जाने दो।

ना दुनिया साथ निभाएगी,
ना मरघट से आगे जाएगी,
ये धन-दौलत, शोहरत, इज़्ज़त
सब यहीं धरी रह जाएगी।
अब प्राण-पखेरू अलबेला
तर जाने दो,
मेरी ये अंतिम इच्छा
पूरी अब हो जाने दो,
मुझे उज्जैन में मर जाने दो।

ना बंगला माँगूँ,
ना कार फरारी,
घाटे का सौदा
है ये दुनियादारी।
ना रोको मुझको
बाबा के दर जाने दो,
मुझे महाकाल के चरणों में
लिपट जाने दो।
मेरी ये अंतिम इच्छा
पूरी अब हो जाने दो,
मुझे उज्जैन में मर जाने दो।



ANTIM IKSHA MP PRODUCTION GUNA SAWAN NEW BHAJAN

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


#MPProductionguna #Director & #producer & #lyrics 
Narendra Noneriya (Nirmal) 9407220101
#Singer & #composed :- Jai Kumar albela 9340726332
#Music #arrangement Mayur Pandye
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post