उस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की

उस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की

 
उस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की Us Bansuri Wale Ki Lyrics

उस बाँसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की,
उस बांसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम के,
भजनों में खो जाऊं।

देखी दुनिया दीवानी,
ये मतलब की मस्तानी,
बिन मतलब रूख ना जोड़े,
यहा नित नित नयी कहानी,
किस किस को छोड़ू बाबा,
किस किस को अपनाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनों में खो जाऊं।
 
सुख दुख पहलू जीवन के,
बस वहम ही है ये मन के,
कोई हस हस के सहता है,
कोई सहता है तन तन के,
जीवन की पहेली उलझी,
में कैसे सुलझाऊ,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनों में खो जाऊं।
 
बंधन दुनिया के झूठें,
कोई माने कोई रूठे,
संजू चाहे जग छूटे,
ये तार कभी ना टूटे,
बस इतनी किरपा कर दे,
में तेरा हो जाऊ,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनो में खो जाऊं।

उस बाँसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम के,
भजनों में खो जाऊं।

उस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की

Song :- Us Bansuri Wale Ki Singer :- Ravi Raj (8286802175) Label :- Shree Krishna Bhakti 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post