आई आई दादी वालों की दिवाली भजन
आई आई रे आई आई रे आई आई दादी वालों की दिवाली, चालो झुंझुनू बुलाए झुंझनवाली। भादवे को मेला यो तो बड़ा अलबेलो, झुंझुनू से आयो म्हारी दादी जी को हेलो, भादी अमावस की भादी अमावस की भादी अमावस की महिमा निराली, चालो झुंझुनू बुलाए झुंझनवाली। धोरा री धरती में सज रह्यो दादी को दरबार, सौरभ मधुकर दादी वाला हो जाओ तैयार, नमो नारायणी नमो नारायणी नमो नारायणी गाओ दे-दे ताली, चालो झुंझुनू बुलाए झुंझनवाली। आई आई रे आई आई रे आई आई दादी वालों की दिवाली, चालो झुंझुनू बुलाए झुंझनवाली।
VIDEO
Dadi Walo Ki Diwali By Saurabh Madhukar || Rani Sati Bhajan- Top Bhadi Mawas Bhajan ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।