आ गया फागुन मेला लिरिक्स
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये।
रंग रंगीला फागुन मेला,
रंग रंगीला फागुन मेला,
सारे खाटू धाम चलो,
सारे खाटू धाम चलो,
लेकर के निशान हाथ में,
लेकर के निशान हाथ में,
तुम बाबा की ओर बढ़ो,
तुम बाबा की ओर बढ़ो,
इस फागुन में हल्ला थोड़ा,
इस फागुन में हल्ला थोड़ा,
ओर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये।
खाटू वाला इस मेले में,
सब पे प्यार लुटायेगा,
सब पे प्यार लुटायेगा,
खाटू वाला इस मेले में,
सब पे प्यार लुटायेगा,
सब पे प्यार लुटायेगा,
शुभम रूपम भक्तों के संग में,
शुभम रूपम भक्तों के संग में,
वो भी रंग उड़ायेगा,
वो भी रंग उड़ायेगा,
श्याम धनी के जयकारे का,
श्याम धनी के जयकारे का,
जोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये।
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये।
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये।
रंग रंगीला फागुन मेला,
रंग रंगीला फागुन मेला,
सारे खाटू धाम चलो,
सारे खाटू धाम चलो,
लेकर के निशान हाथ में,
लेकर के निशान हाथ में,
तुम बाबा की ओर बढ़ो,
तुम बाबा की ओर बढ़ो,
इस फागुन में हल्ला थोड़ा,
इस फागुन में हल्ला थोड़ा,
ओर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये।
खाटू वाला इस मेले में,
सब पे प्यार लुटायेगा,
सब पे प्यार लुटायेगा,
खाटू वाला इस मेले में,
सब पे प्यार लुटायेगा,
सब पे प्यार लुटायेगा,
शुभम रूपम भक्तों के संग में,
शुभम रूपम भक्तों के संग में,
वो भी रंग उड़ायेगा,
वो भी रंग उड़ायेगा,
श्याम धनी के जयकारे का,
श्याम धनी के जयकारे का,
जोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये।
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये।
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो,
शोर होना चाहिये।
"खाटूश्याम जी" के रूप में, भगवान श्याम को सभी के द्वारा हारे का सहारा कहा जाता है जिन्हें भगवान श्री कृष्ण का अवतार भी माना गया हैं। खाटूश्याम राजस्थान और हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से मान्यता रखते हैं और अपने भक्तों के कल्याण को सदा ही तत्तपर रहते हैं, वे हारे का सहारा हैं, तीन बाण धारी और लख दातार हैं ।
Aa Gaya Fagun Mela | Fagun Mela Bhajan | Official Teaser | Shubham Rupam
Title : Aa Gaya Fagun Mela
Voice : Shubham Rupam
Lyrics : Shubham Rupam
Music : Shiva Malik
Video : Deepak Creations
Voice : Shubham Rupam
Lyrics : Shubham Rupam
Music : Shiva Malik
Video : Deepak Creations