मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा, जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा, मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा।
जिसने खींची तेरे हाथों की रेखा है, कल क्या होगा केवल उसने ही देखा है, पल में तेरी बिगड़ी तकदीर सँवारेगा, जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा, मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा।
तेरी मुश्किल हल होगी, नहीं आज तो कल होगी, जो सेवा करी तूने, सेवा वो सफल होगी, आवाज लगाने से पहले ही पधारेगा, जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा, मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text),Mohit Sai Bhajan Lyrics
जिस प्रेमी ने कर दी पतवार हवाले है, नैया की फ़िक्र ही क्या, जब श्याम सम्भाले है, तेरे इस जीवन को वो और निखारेगा, जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा, मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा।
जब श्याम जिताये, तो फिर कौन हरायेगा,
मोहित होगा बाबा, तो साथ निभायेगा, उस दिन से जग में, तू फिर कभी ना हारेगा, जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा, मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा।
मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा, जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा, मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा।
मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा, जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा, मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा।
Viral Khatu Shyam Bhajan । मत कर चिंता पगले । Mat Kar Chinta Pagle । Mohit Sai Ji (Ayodhya Wale)