आजा हारे के सहारे भजन लिरिक्स
आँखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
गहरी नदी है, तेज़ है धारा,
रात अँधेरी, दूर किनारा,
माँझी बनकर, करके तूँ ही तो,
सबको पार उतारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
आस की माला, टूट गई है,
शायद किस्मत, रूठ गई है,
ग़ैर हो गए, जो थे अपने,
हम अपनों से हारे,
आजा हारे के सहारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
ऐसा कोई, नज़र न आए,
जो इस दिल को, धीर बँधाए,
जो देखे थे, सपने मैंने,
चूर हो गए सारे,
आजा हारे के सहारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
देर करो न, कृष्ण कन्हैया,
पार लगा दो, मेरी नैया,
कैसे फ़ूल, खिलेंगे बेधड़क,
यह पतझड़ के मारे,
आजा हारे के सहारे,
आँखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
आजा हारे के सहारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
गहरी नदी है, तेज़ है धारा,
रात अँधेरी, दूर किनारा,
माँझी बनकर, करके तूँ ही तो,
सबको पार उतारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
आस की माला, टूट गई है,
शायद किस्मत, रूठ गई है,
ग़ैर हो गए, जो थे अपने,
हम अपनों से हारे,
आजा हारे के सहारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
ऐसा कोई, नज़र न आए,
जो इस दिल को, धीर बँधाए,
जो देखे थे, सपने मैंने,
चूर हो गए सारे,
आजा हारे के सहारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
देर करो न, कृष्ण कन्हैया,
पार लगा दो, मेरी नैया,
कैसे फ़ूल, खिलेंगे बेधड़क,
यह पतझड़ के मारे,
आजा हारे के सहारे,
आँखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
आँखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे,
आखों के आँसू, हर पल पुकारे,
आजा हारे के सहारे।
आजा हारे के सहारे || Latest Khatu Shyam Bhajan 2022 || Ram Kumar Lakhha || Aaja Hare Ke Sahare
Aaja Hare Ke Sahare · Ram Kumar Lakkha
Aaja Hare Ke Sahare
℗ Skylark Infotainment
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंAaja Hare Ke Sahare
℗ Skylark Infotainment
