पनघट पर खड़ी अकेली रस्ता देखूँ भाई का, इन्तजार करती मेरी राखी कान्हा तेरी कलाई का, आजा रे कान्हा, आजा रे आ।
बरसों से है ये तमन्ना तेरे जैसा हो भैया,
आसमा के करते कोई लाल मुझे बोले मैया, ना जानू तू कब आएगा कब होगा असर दुहाई का, इन्तजार करती मेरी राखी कान्हा तेरी कलाई का, आजा रे कान्हा, आजा रे आ।
जब जब तेरी याद सताये दिल मेरा भर आता है, दिल से मेरी निकले हाय जे पल मुझे सताता है, करूँ सामना तू बतला मैं कैसी इस सच्चाई का,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
इन्तजार करती मेरी राखी कान्हा तेरी कलाई का, आजा रे कान्हा, आजा रे आ।
माथे पर जब तिलक करो तो चेहरा देखूँगी तेरा, मैं भी सब से यही कहु गी कान्हा भाई है मेरा, या नरसी को भेज कन्हैया फर्ज निभाए भाई का, इन्तजार करती मेरी राखी कान्हा तेरी कलाई का, आजा रे कान्हा, आजा रे आ।
पनघट पर खड़ी अकेली रस्ता देखूँ भाई का, इन्तजार करती मेरी राखी कान्हा तेरी कलाई का, आजा रे कान्हा, आजा रे आ।
Aaja Re Kanha || Vishi Saurabh Sharma || Raksha Bandhan Special HD Official Video
Album - Bhakti Bhajan Singer - Anu Dubey Song - Aaja Re O Kanha Lyric - R.R Pankaj Music - Max Studio Composer :- Hans Raj Railhan Video Director - Rituraj Ji