तेरी कौड़ी लगे ना ही दाम रे दीवाने

तेरी कौड़ी लगे ना ही दाम रे दीवाने

 
तेरी कौड़ी लगे ना ही दाम रे दीवाने Teri Koudi Lage Na Hi Daam Re Deewane Lyrics

तेरी कौड़ी लगे ना ही दाम रे, दीवाने पी ले रे हरी नाम,
हो, तेरी कौड़ी लगे ना ही दाम रे, दीवाने पी ले रे हरी नाम,
मीठा मीठा सब कोई पीवें, कड़वा ना पीवे कोय,
मीठा मीठा सब कोई पीवें, कड़वा ना पीवे कोय,
जे नर रे कड़वा पीवें रे, धड़ पे शीश ना होय,
दीवाने पी ले रे हरी नाम, दीवाने पी ले रे हरी नाम,

ध्रुव ने पीया प्रहलाद पीया, पीया भगत रैदास,
ध्रूव ने पीया प्रहलाद पीया, पीया भगत रैदास,
दास कबीरा ऎसा पीया, दास कबीरा ऐसा पीया,
और ना पीया कोय,
दीवाने पी ले रे हरी नाम, दीवाने पी ले रे हरी नाम,

हो, तेरी कौड़ी लगे ना ही दाम रे,दीवाने पी ले रे हरी नाम,
दीवाने पी ले रे हरी नाम, दीवाने पी ले रे हरी नाम,
दीवाने पी ले रे हरी नाम, दीवाने पी ले रे हरी नाम,
तेरी कौड़ी लगे ना ही दाम रे, दीवाने पी ले रे हरी नाम,
हो, तेरी कौड़ी लगे ना ही दाम रे, दीवाने पी ले रे हरी नाम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
" दीवाने पी ले रे हरी नाम " ~ मधुर श्री कृष्ण भजन || देवी चित्रलेखा जी
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post