आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे

आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे

 
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे Aasara Ek Tumhara Sanware Lyrics

आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
तेरा ही सहारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
तेरा ही सहारा मुझे सांवरे।

दानी दयावान हो देवता महान हो,
सारा ही जमाना तुझे पूजता,
कैसा चमत्कार है,
तेरी जय जय कार है,
दुनिया में डंका तेरा गूंजता,
हो लगे बड़ा प्यारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।

मुझे अपनाये हो,
जिन्दगी बनाये हो,
तेरी है दयालु मेहरबानियां,
क्या क्या किया है,
तू कितना दिया है तू,
मेटी है मेरी परेशानियां,
संकट से उभारा मेरे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।

मन की सुनाने को,
अर्जी लगाने को,
बार बार तेरे दर आऊ मैं,
आऊ दौड़ दौड़ के,
सारा जग छोड़ के,
इतना बता दे कहा जाऊ मैं,
सूजे तेरा द्वारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।

मुझे विश्वास है,
रहता आस पास है,
बिन्नू को अकेला नही छोड़ता,
सदा ही निभा रहा,
कृपा बरसा रहा,
मेरा कभी दिल नही तोड़ता,
तूने ही सुधारा मुझे सांवरे
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।

आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
तेरा ही सहारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
तेरा ही सहारा मुझे सांवरे।
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
तेरा ही सहारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
तेरा ही सहारा मुझे सांवरे।

आसरा एक तुम्हारा | Aasra Ek Tumhara | Bhakti Sadhna Official | Shri Shyam Bhajan | Shyam Bhajan |

Bhajan :- Aasra Ek Tumhara Mujhe Sanware
Name :- Prakash Odeka
Lyrics :- Binnu Ji
Copyright :- SCI BHAJAN OFFICIAL

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post