अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला रे
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे,
हमने लिया तेरा आसरा,
मेरे संकट को हर डाला रे,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
संकट मोचन नाम तुम्हारा,
भोले के अवतार,
दुष्टों के दिल भय से काम्पे,
सुनते ही यूं ललकार,
है दयालु है कृपालु,
है दयालु है कृपालु,
तेरी महिमा अपरम्पार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
सिया राम के सेवक बनकर,
किये है अद्भुत काम,
लांघ समंदर लंका उजाड़ी,
आये प्रभु के काम,
संजीवन तुम लाये,
संजीवन तुम लाये,
गया रावण तुमसे हार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
सिया राम बोलिये,
सिया राम बोलिये,
सिया राम बोलिये,
बोलिये बोलिये,
मुंह को तुम खोलिये,
सिया राम बोलिये,
सिया राम बोलिये,
सिया राम बोलिये,
राम के हम हो लिये।
ना जानूं मैं पूजा अर्चन,
नहीं मुझे कोई ज्ञान,
मैं पगला हूं शरण तुम्हारी,
दे दो मुझे ज्ञान,
चरणों में रहूं हरदम,
दम निकले तो तेरे द्वार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे,
हमने लिया तेरा आसरा,
मेरे संकट को हर डाला रे,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
भक्तों का रखवाला रे,
हमने लिया तेरा आसरा,
मेरे संकट को हर डाला रे,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
संकट मोचन नाम तुम्हारा,
भोले के अवतार,
दुष्टों के दिल भय से काम्पे,
सुनते ही यूं ललकार,
है दयालु है कृपालु,
है दयालु है कृपालु,
तेरी महिमा अपरम्पार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
सिया राम के सेवक बनकर,
किये है अद्भुत काम,
लांघ समंदर लंका उजाड़ी,
आये प्रभु के काम,
संजीवन तुम लाये,
संजीवन तुम लाये,
गया रावण तुमसे हार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
सिया राम बोलिये,
सिया राम बोलिये,
सिया राम बोलिये,
बोलिये बोलिये,
मुंह को तुम खोलिये,
सिया राम बोलिये,
सिया राम बोलिये,
सिया राम बोलिये,
राम के हम हो लिये।
ना जानूं मैं पूजा अर्चन,
नहीं मुझे कोई ज्ञान,
मैं पगला हूं शरण तुम्हारी,
दे दो मुझे ज्ञान,
चरणों में रहूं हरदम,
दम निकले तो तेरे द्वार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे,
हमने लिया तेरा आसरा,
मेरे संकट को हर डाला रे,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।
हिंदू देवता हनुमान को अंजनेय के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है "अंजना का पुत्र"। अंजना हनुमान भगवान की माता हैं और हनुमान को उनका पुत्र माना जाता है, जो भगवान वायु के आशीर्वाद के परिणामस्वरूप पैदा हुए थे।
अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवाला रे || Kanhiya Mittal New Bhajan Full HD
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
